विप्रो के CEO नीमचवाला ने दिया इस्तीफा, वजह पारिवारिक कारण बताई

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ और एमडी आबिदाली जेड नीमचवाला ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा है कि नए सीईओ और एमडी मिलने तक नीमचवाला अपने पद पर कार्य करते रहेंगे। साथ ही कंपनी ने नए सीईओ और एमडी की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

परिवारिक कारणों से दिया इस्तीफा
बीएसई फाइलिंग में विप्रो ने कहा है कि नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए सीईओ और एमडी की तलाश शुरू कर दी है। बयान में कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने नीमचवाला के नेतृत्व और कंपनी के हित में उनके योगदान की सराहना की है। 

PunjabKesari

रिशद प्रेमजी ने कहा है कि बीते चार साल में नीमचवाला ने मजबूत माइंडसेट, प्रमुख अधिग्रहण और वैश्विक स्तर पर डिजिटल कारोबार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है। उन्होंने इसके लिए अजीम प्रेमजी, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, अपने सहकर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News