करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की जरूरत: सीतारमण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 11:15 PM (IST)

वाराणसीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने यहां कर प्रशासन के साथ हुई बैठक में कहा, ‘‘कर से जुड़े मामलों में हमें एक सक्षम और कुशल विवाद समाधान प्रक्रिया की दिशा में काम करना होगा।''

निर्मला सीतारमण की कर अधिकारियों और करदाताओं के साथ होने वाली यह दूसरी बैठक है। अगले कुछ सप्ताहों में इस तरह की और भी बैठकें दूसरे शहरों में होंगी। कर प्रशासन और करदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह की पहली बैठक पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई। वित्त मंत्री ने इस मौके पर ‘जीएसटी संपर्क' मोबाइल एप को भी जारी किया। इस एप को करदाताओं और कर अधिकारियों के बीच सीधे आमना -सामना कम करने के उद्देश्य से लाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News