NCDEX ने किया ट्रेडिंग समय में बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्लीः एग्री कमोडिटी में देश का सबसे बड़ा एक्सचेंज एन.सी.डी.ई.एक्स. ने अपने ट्रेडिंग समय में बदलाव किया है। एक्सचेंज 2 मई से रात 9 बजे बंद हो जाया करेगा। फिलहाल नॉन एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग के लिए रात 11:30 बजे तक खुलता है। एन.सी.डी.ई.एक्स. के गोल्ड वायदा में ट्रेडिंग नहीं होने की वजह से उसे ये कदम उठाना पड़ा है। इसके साथ ही एन.सी.डी.ई.एक्स. ने छुट्टी के दिन शाम के सत्र में नहीं खुलेगा।

एन.सी.डी.ई.एक्स. 1 मई, 26 जून, 25 अगस्त और 20 अक्टूबर को भी दिन की तरह शाम के सत्र में भी पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि नॉन एग्री कमोडिटी का सबसे बड़ा एक्सचेंज एम.सी.एक्स. के ट्रेडिंग समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 10:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News