अमरीकी बाजार सीमित दायरे में, नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 09:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः ग्लोबल बाजार के लिए मिलेजुले ग्लोबल संकेत दिखाई दे रहे हैं। कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी-500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुए लेकिन यूरोपीय बाजार में गिरावट देखने को मिली। फ्रांस के नए राष्ट्रपति मैक्रॉन से बाजार खुश नजर आ रहा है। अमरीकी बाजारों में कल के कारोबार में कुछ शेयरों में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली दिखी। फेड की अगली बैठक तक बाजार सीमित दायरे में बना रहेगा। उधर उत्पादन कटौती के बावजूद कच्चे तेल में सुस्त कारोबार होता दिख रहा है जबकि सोने में सपाट कारोबार हो रहा है और ये  1228 डॉलर प्रति औंस के करीब दिख रहा है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस5.34 अंक यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 21012.28 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 0.09 अंक बढ़कर 2399.38 पर और नैस्डेक 1.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 6102.66 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News