अमरीकी बाजारों में भरा जोश, नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर बंद

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 08:57 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अच्छे रोजगार आंकड़ों ने अमरीकी बाजार में जोश भर दिया है। कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए वहीं यूरोपीय बाजार भी चढ़े हैं। आज एशियाई बाजारों में भी मजबूत शुरुआत देखने को मिली है।

अच्छे रोजगार आंकड़ों से अमरीकी बाजारों में तेजी आई है। कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। अमरीका में उम्मीद से ज्यादा 253,000 प्राइवेट नौकरियां जुड़ीं हैं। वहीं नॉन-फार्म रोजगार आंकड़ों का एलान आज होगा। सीनेट में 8 जून को पूर्व एफबीआई डायरेक्टर की पेशी होने वाली है। उधर पेरिस जलवायु संधि से अमेरिका ने बाहर होने का फैसला लिया है। इस बीच यू.एस. में भंडार घटने से कच्चे तेल में बढ़त आई है जबकि डॉलर में बढ़त से सोने में दबाव देखने को मिला है औऱ ये 1264 डॉलर प्रति औंस के करीब नजर आ रहा है।

गुरूवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 135.53 अंक यानी 0.65 फीसदी बढ़कर 21144.18 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 18.26 अंक यानि 0.76 फीसदी चढ़कर 2430.06 पर और नैस्डेक 48.31 अंक यानी 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ 6246.83 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News