बजट सत्र पहुंचे PM मोदी का अनुरोध, तीन तलाक बिल का करें सम्मान

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों से आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित करने और सामान्य लोगों, दलितों, वंचितों के हित में बजट तैयार करने में सहयोग का आह्वान किया है। मोदी ने आज यहां संसद भवन परिसर में कहा कि पिछले सत्र में सरकार का प्रयास और देश की आस्था तथा अपेक्षा थी कि तीन तलाक पर राजनीति नहीं होगी और मुस्लिम महिलाओं को उनका हक मिलेगा। लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार तीन तलाक विधेयक पारित नहीं करवा सकी। 

पीएम मोदी ने कहा कि बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों से उनकी अपेक्षा है कि वे तीन तलाक विधेयक पारित कराने में सहयोग करेंगे और मुस्लिम महिलाओं को नए साल का उपहार देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है यह बजट देश को नई ऊर्जा देने वाला तथा सामान्य से सामान्य लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। बजट पेश होने के बाद यह विभिन्न समितियों के पास जाता है तथा तकरीबन एक महीने तक समितियां उस पर विचार करती है। इन समितियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लोग होते हैं और वे राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News