Mutual Funds: SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश ऑलटाइम हाई पर, जुलाई में 23332 करोड़ रुपए हुआ इंवेस्टमेंट

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 02:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जुलाई 2024 में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश ने नया ऑलटाइम हाई छू लिया है। एम्फी डेटा के अनुसार, जुलाई महीने में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में 23,332 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो जून में 21,262 करोड़ रुपए था। इसी महीने में एसआईपी निवेश में 2,070 करोड़ रुपए की वृद्धि देखी गई है।

हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंडों में जुलाई में 8.61 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे कुल निवेश 37,113.39 करोड़ रुपए रह गया है।

PunjabKesari

2024 में 32.50% बढ़ा मंथली SIP

रिटेल निवेशकों में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जुलाई में रिकॉर्ड एसआईपी के जरिए 23332 करोड़ रुपए का निवेश आया है जो जून में 21,262 करोड़ रुपए था। दिसंबर 2023 में एसआईपी के जरिए 17,610 करोड़ रुपए का निवेश आया था यानि 2024 में मंथली एसआईपी में 5722 करोड़ रुपए का उछाल आया है यानि 2024 में मंथली एसआईपी निवेश में पिछले सात महीने में 32.50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

PunjabKesari

इंक्विटी फंड्स में निवेश में कमी

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने जुलाई, 2024 के लिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश का डेटा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लार्ज-कैप और मिड-कैप फंड्स में निवेश में कमी के चलते कमी आई है। जुलाई में इक्विटी फंड्स में 37,113.39 करोड़ रुपए का निवेश आया है जो जून 2024 में 17 फीसदी के उछाल के साथ 40,608.19 करोड़ रुपए रहा था जो कि रिकॉर्ड हाई है। लार्ज-कैप फंड्स में इंफ्लो में 31 फीसदी की गिरावट आई है और ये 670 करोड़ रुपए रहा है। स्मॉल-कैप फंड्स में 2109.20 करोड़ और मिड-कैप फंड्स में 1644.22 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

सेक्टरोल-थीमैटिक फंड्स का क्रेज 

जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटने के बावजूद ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में लगातार 41 महीने पॉजिटिव जोन में रहा है। सेक्टरोल और थीमैटिक फंड्स में इंफ्लो बढ़ने के चलते जुलाई महीने में इस कौटगरी में 18,386.35 करोड़ रुपए का निवेश आया है। जुलाई महीने में सेक्टरोल थीमैटिक फंड ने एनएफओ के जरिए 12,974 करोड़ रुपए जुटाए हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (Assets Under Management जुलाई 2024 में 65 लाख करोड़ रुपए के करीब जा पहुंचा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News