कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में 1.58% की गिरावट

Tuesday, Oct 25, 2016 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मांग घटने के कारण व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से आज धनिया वायदा की कीमत 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,170 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने के कारण पर्याप्त स्टॉक होने से धनिया वायदा कीमतें प्रभावित हुई। 

एन.सी.डी.ई.एक्स. में धनिया के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 115 रुपए अथवा 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,170 रुपए प्रति क्विंटल रह गई, जिसमें 1,350 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार धनिया के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 74 रुपए अथवा 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,177 रुपए प्रति क्विंटल रह गई, जिसमें 12,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने धनिया वायदा कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से अधिक आवक के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर बाजार की सुस्त मांग को बताया।

Advertising

Related News

सितंबर में कच्चे तेल की कीमतों में 10% की गिरावट, भारत की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर

Gold-Silver खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमतों में आई गिरावट

धनतेरस पर सोने की कीमत बना सकती हैं नया रिकॉर्ड, इन कारणों से कीमतों में आएगी तेजी!

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है कटौती, पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव ने दिया ये हिंट

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज क्या है भाव

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज क्या है भाव

Silver Price: बढ़ रहा चांदी का इंडस्ट्रियल यूज, इस साल ₹90 हजार तक जा सकती है कीमत

Gold price today: 90 हजार के करीब पहुंची चांदी, सोने की कीमत भी चढ़ी, जानें आज कितना चल रहा है भाव