Forbes List: मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे धनी व्यक्ति, Google के लैरी पेज को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अमीरी के मामले में भी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की धाक खासी बढ़ गई। फोर्ब्स की 'द रियल टाईम बिलियनेयर्स लिस्ट' के अनुसार को वह दुनिया के 9वें सबसे धनी उद्योगपति हैं। उन्होंने गूगल के फाउंडर लैरी पेज (46) और सर्गे ब्रिन (46) को पीछे छोड़ दिया। फोर्ब्स के मताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 60.7 अरब डॉलर (4.30 लाख करोड़ रुपए) है। लैरी पेज 4.20 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ 10वें और ब्रिन 4.10 लाख करोड़ रुपए के साथ 11वें नंबर पर हैं। पिछले सात महीनों के दौरान मुकेश अंबानी की नेटवर्थ लगभग 77,000 करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस 8 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़ी अमीर बने हुए हैं।

PunjabKesari

साल की शुरुआत में इस लिस्ट में अंबानी 13वें स्थान पर थे
इस साल की शुरुआत में जारी फोर्ब्स के 2019 के सबसे धनी लोगों की सूची में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश 13वें स्थान पर थे। उनकी प्रगति का श्रेय आरआईएल को दिया जा सकता है, जो 10 लाख करोड़ रुपए की बाजार पूंजी को पार कर गुरुवार को ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। 

PunjabKesari

बाजार पूंजीकरण के नजरिए से RIL के बाद दूसरे स्‍थान पर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर और एचडीफसी आदि का स्‍थान है।

PunjabKesari

ये हैं दुनिया के टॉप 10 अरबपति

नाम कंपनी नेटवर्थ
जेफ बेजोस अमेजॉन 113 अरब डॉलर
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट 107.4 अरब डॉलर
बर्नार्ड अर्नोल्‍ट एंड फैमिली एलवीएमएच 107.2 अरब डॉलर
वॉरेन बफे बर्कशायर हैथवे 86.9 अरब डॉलर
मार्क जुकरबर्ग फेसबुक 74.9 अरब डॉलर
अमेन्सिओ ऑर्टेगा जारा 69.3 अरब डॉलर
लैरी एलिसन सॉफ्टवेयर 69.2 अरब डॉलर
कार्लोस स्लिम फैमिली टेलीकॉम 60.9 करोड़ डॉलर
मुकेश अंबानी आऱआईएल 60.2 अरब डॉलर
लैरी पेज गूगल 59.6 अरब डॉलर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News