$100 अरब क्लब में शामिल हुए Mukesh Ambani, एलन मस्क को बड़ा झटका
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी एक बार फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 1.30 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल अब तक उनकी कुल संपत्ति में 3.84 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 4.06 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: SEBI का बड़ा फैसला, इस IPO की लिस्टिंग की रद्द, निवेशकों के पैसे लौटाने का आदेश
अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 17वें स्थान पर हैं। हालांकि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर जुलाई के शिखर स्तर से 18% तक गिर चुके हैं। बुधवार को शेयर में 0.75% गिरावट दर्ज की गई और यह ₹1,311.35 पर ट्रेड कर रहा था। विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस के रिटेल कारोबार को क्विक कॉमर्स कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। JM Financial ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस ₹1,660 रखा है।
यह भी पढ़ें: Credit Card का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा, Rupay क्रेडिट कार्ड UPI से ट्रांजैक्शन हुआ दोगुना
इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को 1.39 अरब डॉलर की की तेजी आई। वह 84.0 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें नंबर पर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 264 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है। हाल में अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और ग्रुप के कुछ शीर्ष अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। हालांकि अडानी ने इन आरोपों से इन्कार किया है। लेकिन इन आरोपों के कारण ग्रुप के शेयरों खासकर अडानी ग्रीन एनर्जी में काफी गिरावट देखने को मिली।
कौन-कौन हैं टॉप 3 में
उधर दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 4.06 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ अब 349 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 120 अरब डॉलर की तेजी आई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई मार्क जकरबर्ग के नाम रही। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ की नेटवर्थ में 7.20 अरब डॉलर की तेजी आई। अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस (234 अरब डॉलर) दूसरे और जकरबर्ग (217 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं।