सैलरी पाने में दूसरे कारोबारियों से पीछे है मुकेश अंबानी, 1 मिनट की कमाई सिर्फ 288 रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 02:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 15वें स्थान पर काबिज हो चुके हैं। बीते 10 सालों में उनकी सैलरी नहीं बढ़ी और 15 करोड़ रुपए पर ही स्थिर है।

कई कारोबारी निकले आगे
15 करोड़ के हिसाब से वह हर महीने 1.25 करोड़ रुपए, हर दिन 4.16 लाख रुपए, हर घंटे 17,333 रुपए और हर मिनट 288 रुपए कमाते हैं। वित्त वर्ष 2018 में बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का सालाना वेतन 28.32 करोड़ रुपए रहा। देश की सबसे बड़ी इंजिनियरिंग कंपनी लारसन ऐंड टूब्रो के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन एम नाइक की वित्त वर्ष 2017 में सैलरी 40.87 करोड़ रही। आईटीसी के चेयरमैन वाइ.सी. देवेश्वर की सैलरी वित्त वर्ष 2017 में 21.17 करोड़ रुपए थी।

हीरो मोटो कॉर्प के CMD की सैलरी 59.66 करोड़ रुपए
अरबपतियों की लिस्ट में अंबानी से पीछे रहने के बाद भी कई लोगों की सैलरी उनसे कहीं अधिक है। उनमें से ही एक हैं हीरो मोटो कॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल जिनकी सैलरी वित्त वर्ष 2017 में 59.66 करोड़ रही। अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को वित्त वर्ष 2018 में 19.13 करोड़ रुपए सैलरी मिली। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल को वित्त वर्ष 2017 में 30.14 करोड़ रुपए सैलरी पैकेज मिला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News