Market Outlook: शेयर बाजार को लेकर Morgan Stanley का बड़ा अनुमान, सेंसेक्स जाएगा 1,00,000 के पार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का दौर है। वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley के विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार जल्द ही मजबूती दिखाएगा।
Morgan Stanley का अनुमान
- दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 1,05,000 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से 41% अधिक होगा।
- बेस केस में सेंसेक्स 93,000 के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 25% की बढ़ोतरी दर्शाता है।
- बियर केस में सेंसेक्स 70,000 तक गिर सकता है, जो मौजूदा स्तर से 6% की गिरावट होगी।
- रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में निवेश का रिस्क-रिवार्ड अनुपात अभी फेवर में है और यहां निवेशकों को अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
Morgan Stanley की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार के लिए रिस्क-रिवार्ड फैक्टर सकारात्मक बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सेंसेक्स दिसंबर 2025 तक 93,000 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से 25% अधिक होगा। हालांकि, अगर बाजार में मंदड़ियों (बियरिश ट्रेंड) का प्रभाव बढ़ता है, तो सेंसेक्स 70,000 के स्तर तक भी गिर सकता है।
Morgan Stanley इंडिया रिसर्च हेड रीधम देशाई और उनकी टीम का कहना है, "हमारे अनुमान के अनुसार, इस साल भारतीय शेयर बाजार वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण कुछ दबाव में रह सकता है लेकिन दीर्घकालिक दृष्टि से इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है।"
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोविड के बाद से भारतीय बाजार का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है, जिससे निवेशकों के लिए अच्छे अवसर बन रहे हैं।
किन सेक्टर्स पर एक्सपर्ट बुलिश हैं?
देशाई और उनकी टीम ने कुछ सेक्टर्स को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण (बुलिश) बनाए रखा है, जिनमें शामिल हैं:
- डिफेंस सेक्टर
- स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स
- लार्जकैप स्टॉक्स
इसके अलावा, उन्होंने फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर-फोकस्ड और टेक्नोलॉजी सेक्टर्स को ओवरवेट रेटिंग दी है, यानी इन सेक्टर्स में निवेश के अच्छे अवसर हैं।
इस कंपनियों के शेयरों को बताया ओवरवेट
महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टायटन कंपनी, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस को देशाई ने ओवरवेट स्टॉक कहा है