Moody's ने Adani ग्रुप की 7 कंपनियों के आउटलुक को बदलकर नेगेटिव किया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 03:35 PM (IST)
बिज़नेश डेस्क : अमेरिका में रिश्वतखोरी के घोटाले के बीच, मूडीज़ रेटिंग्स ने मंगलवार को अडानी ग्रुप की सात कंपनियों की रेटिंग आउटलुक को "स्थिर" से बदलकर "नकारात्मक" कर दिया है। इन कंपनियों में अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स और अन्य प्रमुख इकाइयाँ शामिल हैं।
मूडीज़ की रेटिंग आउटलुक में बदलाव
मूडीज़ ने कहा, "हमने सभी सात कंपनियों के आउटलुक को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया है।"
इन कंपनियों का नाम इस प्रकार से है...
-
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की दो यूनिट्स
-
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की दो यूनिट्स
-
अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (Adani Electricity Mumbai Ltd)
-
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ)
-
अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल (Adani International Container Terminal)
अमेरिका में अडानी ग्रुप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
यह रेटिंग आउटलुक में बदलाव, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के चेयरमैन गौतम अडानी और उनकी वरिष्ठ प्रबंधन टीम के कई सदस्य के खिलाफ अमेरिका में आपराधिक मामले दर्ज होने और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा एक नागरिक मामला दायर किए जाने के बाद हुआ है। अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए हैं, और SEC ने भी सिविल मामले में आरोप दाखिल किए हैं, जिससे कंपनी के ऊपर दबाव बढ़ गया है।
मूडीज़ की टिप्पणी
मूडीज़ ने कहा, "यह रेटिंग एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि इन घटनाओं का असर अडानी ग्रुप के वित्तीय और कारोबारी ढांचे पर पड़ सकता है, जिसके कारण हम कंपनी की स्थिरता और भविष्य की प्रगति पर सवाल उठा रहे हैं।"
अमेरिका में अडानी ग्रुप के खिलाफ जारी कानूनी मामलों और आरोपों के कारण मूडीज़ ने इस ग्रुप की सात कंपनियों की रेटिंग आउटलुक को नकारात्मक किया है। अब यह देखा जाएगा कि इस रेटिंग बदलाव का अडानी ग्रुप के कारोबारी और वित्तीय हालात पर क्या असर पड़ेगा।