एक माह में दूसरी बार मूडीज ने घटाई भारत की विकास दर, साल 2020 में 5.3% रहने का अनुमान

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक माह में दूसरी बार भारत की अनुमानित विकास दर घटा दी है। एजेंसी ने साल 2020 के लिए भारत की विकास दर 5.3 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है। इससे पहले 17 फरवरी को एजेंसी ने भारत की विकास दर को घटाकर 6.6 फीसदी से 5.4 फीसदी कर दिया था। मूडीज के मुताबिक कोविद-19 के कारण एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की विकास की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ हफ्तों में दुनिया की ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्था की ट्रेडिंग और सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। साथ ही इन देशों की घरेलू खपत में भी गिरावट देखी जा रही है।

PunjabKesari

जी20 देशों की विकास रफ्तार धीमी रहने की आशंका
मूडीज ने साल 2020 के लिए चीनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दी है। वहीं अमेरिकी जीडीपी पहले के 1.7 फीसदी से घटकर 1.5 कर दिया गया है। मूडीज ने जी20 देश की ग्रोथ रेट साल 2020 में 2.1 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है, जो कि पहले की अनुमानित विकास दर से 0.3 फीसदी कम है। आर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-आपरेशन एंड डेवल्पमेंट (OECD) ने साल 2020-21 के लिए अनुमानित विकास दर को 110 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। इसकी वजह भी कोरोना वायरस को बताया गया। एशियन डेवल्पमेंट बैंक ने भी शुक्रवार को कोविद 19 की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को 28.7 करोड़ डॉलर रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की गई थी।

PunjabKesari

भारत की 11.40 फीसदी सबसे तेज ग्रोथ रेट थी
भारत की साल 2020 के लिए सालाना अनुमानित जीडीपी ग्रोथ रेट 4.10 प्रतिशत है। वहीं साल 2021 के लिए यह 5.50 फीसदी है, जबकि साल 2022 के लिए अनुमानित विकास दर 5.90 है। एनएसए के आंकड़ों के मुताबिक भारत की वास्तविक विकास दर 4.70 है। भारत की सबसे तेज ग्रोथ रेट 11.40 फीसदी रही है, जबकि सबसे कम ग्रोथ रेट 5.20 फीसदी रही है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News