अपना घर बनाने वालों को मिलेगी राहत, मोदी सरकार दे सकती है यह तोहफा

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 12:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आने वाले समय में अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सरकार रियल एस्टेट सेक्टर को जल्द ही कुछ राहत देने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक सरकार सीमेंट पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 फीसदी करना चाहती है।
PunjabKesari
GST काउंसिल की बैठक में हो सकता है फैसला
इसके लिए राज्यों की सहमति जरूरी है। इस मुद्दे पर सरकार ने राज्यों से बातचीत शुरू कर दी है। अगर सहमति बनी तो अगले महीने होने वाली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सीमेंट पर इस टैक्स को कम करने की घोषणा हो सकती है। जीएसटी घटने से सीमेंट की एक बोरी की कीमत में 20 से 25 रुपए की कमी हो सकती है। इससे बिल्डरों की लागत भी कम हो जाएगी।
PunjabKesari
सरकार पर बढ़ेगा बोझ
केंद्र सरकार अभी तक सीमेंट पर जीएसटी की दर कम करने से बचती रही है। इसका कारण आमदनी में कमी और सरकार पर बढ़ता बोझ है। एक अनुमान के अनुसार अगर सीमेंट पर जीएसटी दर को 28 से घटाकर 18 फीसदी किया गया तो इससे जीएसटी से मिलने वाले रेवेन्यू में 10,000 से 12,000 करोड़ रुपए की कमी होगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News