यूएस मार्केट में मिलाजुले संकेत, डाओ 98 अंक टूटकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 08:52 AM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशिया में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर बोइंग की बढ़ी मुश्किलों का अमेरिकी बाजारों पर असर दिखा है, कल के कारोबार में डाओ करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ है।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 96.22 अंक यानि 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 25554.66 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 32.97 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 7591.03 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.22 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 2791.52 के स्तर पर बंद हुआ है। उधर ब्रेग्जिट डील पर थेरेसा मे की ब्रिटिश संसद में दूसरी बड़ी हार हुई है। यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का संशोधित डील खारिज हो गई है। ब्रेग्जिट डील का प्रस्ताव 242 के मुकाबले 391 वोटों से गिर गया है। ब्रेग्जिट डील का प्रस्ताव संसद में दूसरी बार गिरा है।

अब 29 मार्च को ब्रेक्जिट के भविष्य पर वोटिंग होगी। विदेशी बाजार से संकेत की बात करें तो यूएस मार्केट में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। कल के कारोबार में बोइंग का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा फिसला। बोइंग में भारी गिरावट से डाओ 98 अंक टूटकर बंद हुआ। हालंकि कल नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। उम्मीद के मुताबिक महंगाई आंकड़े से बाजार को सहारा मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News