अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 08:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। टेक शेयरों में मुनाफावसूली से नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस 22.5 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,975 के स्तर पर, नैस्डैक 96 अंक यानि 1.2 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 7,995.2 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.1 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 2,888.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशिया में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 75 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 22,506 के स्तर पर, हैंग सेंग 59 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27,185 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 39 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 11,542.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी चढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 53 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,942 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सपाट नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News