कोरोना वायरस की वजह से माइक्रोसॉफ्ट की आय अनुमान से कम रहेगी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने चालू तिमाही के लिए अपनी आमदनी के अनुमान को कम कर दिया है। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की वजह से उसके विंडो सॉफ्टवेयर और सरफेस डिवाइस की बिक्री उम्मीद से कम रहेगी। अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से पहले भी कई वैश्विक फर्में यह बात कह चुकी हैं कि कोरोना वायरस से उनकी वित्तीय स्थिति को झटका लगेगा। 

 

कोरोना वायरस की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। माइक्रोसॉफ्ट ने बयान में कहा कि विंडोज की मांग हमारी उम्मीद के अनुरूप है, लेकिन आपूर्ति श्रृंखला के परिचालन में सुधार की रफ्तार उम्मीद से कम है। कंपनी ने कहा कि इस वह वजह से चालू तिमाही में उसकी आमदनी पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News