जल्द आएंगे चलते-फिरते माइक्रो ATM, घर बैठे निकाल सकेंगे पैसे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2016 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः पैसे निकालने या जमा करवाने के लिए आपको बैंक या ए.टी.एम. नहीं जाना पड़ेगा। जल्द ही आपको घर बैठे पैसे निकालने और जमा करने की फैसिलिटी मिल सकती है। इसके लिए माइक्रो-ए.टी.एम. आपके घर पर आएगा। इसके लिए अकाऊंट किसी भी बैंक में हो सकता है। पोस्टल डिपार्टमेंट सितंबर महीने से इस सर्विस को शुरू करेगा। 

इस सर्विस के लिए कस्टमर को नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज 
♦ इसी साल करीब 20 हजार माइक्रो-ए.टी.एम. पोस्टमैन को दिए जाएंगे।
♦ अगले साल मार्च तक देश में करीब 1 लाख 30 हजार माइक्रो-ए.टी.एम. उपलब्ध होंगे।
♦ इस बारे में इसी महीने एक मीटिंग में फैसला होगा। सितंबर तक लोगों को यह फैसिलिटी मिल जाएगी।
♦ खास बात ये कि इसके लिए कस्टमर को कोई चार्ज नहीं देना होगा।
♦ माइक्रो-ए.टी.एम. हाथ से चलाने वाली (हैंडहेन्डल्ड) एक छोटी सी डिवाइस होगी।


टैलीकॉम मिनिस्टर ने कहा
♦ रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, ''माइक्रो-ए.टी.एम. हाथ से चलाने वाला इक्विपमेंट होगा।''
♦ ''इसका ज्यादा यूज गांवों में होगा। इसलिए इसे सोलर एनर्जी से चार्ज होने में कैपेबल बनाया जा रहा है।''
♦ ''माइक्रो-ए.टी.एम. के लिए पोस्टमैन्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।''
♦ ''ये बैंकों के सीबीएस सिस्टम से जुड़ेगा। इसके चलते किसी भी बैंक अकाऊंट से पैसा निकाला और जमा किया जा सकेगा।''
♦ ''देश में फिलहाल 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। इनमें से एक हजार में बड़े ए.टी.एम. लगाए जा रहे हैं।''
♦ ''इसके लिए रिजर्व बैंक और पोस्टल डिपार्टमेंट के बीच मीटिंग भी होने वाली है।''

 

बैंकों का भी होगा फायदा
♦ घर पर माइक्रो-ए.टी.एम. पहुंचने से बैंकों को दूरदराज के इलाकों में ए.टी.एम. नहीं लगाने होंगे।
♦ ए.टी.एम. के लिए इम्प्लॉइज और सिक्युरिटी गार्ड रखने का भी खर्च बचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News