Mercedes: जनवरी में बढ़ेगी वाहनों की कीमतें

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में जनवरी से अपने सभी माडल के दाम 2.0 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। मुद्रास्फीति में वृद्धि, कच्चे माल की लागत तथा विनिमय दर में वृद्धि को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है।

इन कारणों से होगा कीमत में इजाफा
मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा ‘‘मुद्रास्फीति में वृद्धि, कच्चे-माल की लागत तथा विनिमय दर में वृद्धि के कारण कंपनी के मार्जिन पर खासा दबाव है।’’ इसमें कहा गया है कि इन सभी कारकों से मर्सिडीज बेंज इंडिया अपने सभी माडल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

मर्सिडीज के प्रबंध निदेशक ने कहा यह
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलैंड फोलगर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में वृद्धि, कच्चे-माल की लागत तथा विनिमय दर में वृद्धि से हमारा मुनाफा प्रभावित हुआ है। इसके कारण ग्राहकों के निवेश के संरक्षण के लिए हमारे पास अपने उत्पादों की कीमत के समायोजन के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं हैं।’’

यह कंपनियां भी कर चुकी है घोषणा
इससे पहले हुंडई, निसान, टोयोटा किर्लोस्कर तथा रेनो समेत कई वाहन कंपनियां जनवरी से गाडिय़ों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News