मर्सिडीज बेंज की कारें होगी 4 फीसदी महंगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:01 PM (IST)

नई दिल्ली : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी कारो की कीमतों में सितंबर से चार फीसदी तक की बढोतरी करने की घोषणा की है। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सभी वाहनों की कीमतों में बढोतरी की जाएगी। अधिकतम बढोतरी चार फीसदी होगी। उसने कहा कि भू राजनैतिक कारकों से महंगाई बढोतरी हो रही है।

PunjabKesari

इससे लागत बढऩे के साथ ही भारतीय मुद्रा में गिरावट आने से कंपनी पर भारी दबाव बन गया है। उसने कहा कि पिछले आठ महीने यूरो की तुलना में रुपया पांच फीसदी फिसल चुका है और रिजर्व बैंक ने पिछले दो महीने में नीतिगत दरों में आधी फीसदी की बढोतरी कर चुका है। उसने कहा कि इन सभी कारकों की वजह से वह अपने वाहनों की कीमतों में एक सितंबर से अधिकतम चार फीसदी की बढोतरी करने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News