मेंथा तेल 0.28% मजबूत, कच्चा पाम तेल टूटा

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्‍लीः कारोबारियों द्वारा नए सौदों से मेंथा तेल का वायदा भाव आज 0.28 प्रतिशत चढ़कर 891.10 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने से मेंथा तेल की वायदा कीमतों में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मेंथा तेल का अक्तूबर आपूर्ति का अनुबंध 2.50 रुपए या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 891.10 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 308 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मेंथा तेल का सितंबर अनुबंध 2.40 रुपए या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 879.70 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 324 लॉट का कारोबार हुआ।

कच्चा पाम तेल 0.41% टूटा
कच्चे पाम तेल का वायदा भाव आज 0.41 प्रतिशत टूटकर 556.70 रुपए प्रति 10 किलोग्राम पर आ गया। हाजिर बाजार में कमजोर मांग से कच्चे पाम तेल में गिरावट आई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से ऊंची आपूर्ति के बीच पर्याप्त स्टॉक से भी इसकी कीमतों में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे पाम तेल का अक्तूबर आपूर्ति का अनुबंध 2.30 रुपए या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 556.70 रुपए प्रति दस किलोग्राम रह गया। इसमें 694 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह कच्चे पाम तेल का नवंबर सौदा 70 पैसे या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 540 रुपए प्रति दस किलोग्राम रह गया। इसमें 82 लॉट का कारोबार हुआ।

इलायची कीमतों में 0.74% की गिरावट  
बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर मांग में गिरावट के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज इलायची की कीमत 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,150.10 रुपए प्रति किग्रा रह गई।  एमसीएक्स में नवंबर में डिलीवरी वाले इलायची की कीमत 8.60 रुपए अथवा 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,150.10 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 44 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार अक्तूबर में डिलीवरी वाले इलायची की कीमत 7.90 रुपए अथवा 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,121 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 101 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से अधिक आपूर्ति के मुकाबले हाजिर बाजार में घरेलू तथा निर्यात मांग कमजोर होने से व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: इलायची वायदा कीमतों में गिरावट आई।

रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में 0.43% की तेजी 
मांग बढऩे के कारण हाजिर बाजार से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज रिफाइंड सोया तेल की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 664.10 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई। एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोया तेल के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.85 रुपए अथवा 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 664.10 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 41,970 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार रिफाइंड सोया तेल के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.50 रुपए अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 661.85 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 61,270 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले हाजिर मांग में तेजी के बीच व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News