नीरव मोदी को लेकर मीडिया की रिपोर्ट निराधार: ईडी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:29 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालन (ईडी) ने मीडिया की उस रिपोर्ट को निराधार बताया है जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन के सीरियस फ्राड ऑफिस ने गत वर्ष मार्च महीने में ही भारतीय अधिकारियों को भगोड़े नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की सूचना दी थी।
PunjabKesari
ईडी ने मीडिया की रिपोर्ट को गलत करार देते हुए मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों की ओर से गत वर्ष मार्च में अथवा उसके बाद नीरव के ब्रिटेन में होने को लेकर औपचारिक या अनौपचारिक जानकारी नहीं मिली थी।

नीरव मोदी की ब्रिटेन में मौजूदगी की सूचना के बाद ईडी द्वारा उसके प्रत्यार्पण तथा उससे जुड़े मामलों में कोई कदम नहीं उठाने को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए ईडी ने इस संबंध में उसके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी और कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों ने गत वर्ष मार्च में या उसके बाद नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने को लेकर कोई सूचना नहीं दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News