सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 1.38 लाख करोड़ रुपए घटा
punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1,38,839.83 करोड़ रुपए की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,239.78 करोड़ रुपए घटकर 13,10,323.21 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 46,374.63 करोड़ रुपए घटकर 5,67,877.74 करोड़ रुपए पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 22,631.74 करोड़ रुपए घटकर 2,24,659.85 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी की 10,078.06 करोड़ रुपए घटकर 3,09,254.09 करोड़ रुपए रह गई।
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 6,815.12 करोड़ रुपए घटकर 2,38,660.74 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का 2,700.5 करोड़ रुपए घटकर 3,02,701.60 करोड़ रुपए रह गया। इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 47,054.91 करोड़ रुपए बढ़कर 8,56,463.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 18,591.83 करोड़ रुपए बढ़कर 4,11,554.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 3,481.72 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,70,600.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 740.11 करोड़ रुपए बढ़कर 5,19,931.93 करोड़ रुपए रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।