मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में बेचे 1,46,766 वाहन

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि अक्टूबर में उसकी बिक्री मामूली तौर पर बढ़कर 1,46,766 वाहन रही है। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,46,446 वाहन था।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 1.5 फीसदी बढ़कर 1,38,100 इकाई रही जो अक्टूबर 2017 में 1,36,000 वाहन थी। इसमें कंपनी की आल्टो और वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री 32,835 इकाई रही जो पिछले साल अक्टूबर में 32,490 कारें थी। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी में कंपनी ने 64,789 कारों की बिक्री की जो अक्टूबर 2017 में 62,480 वाहन थी।

मिड-सेडान श्रेणी में कंपनी ने 3,892 सियाज की बिक्री की। वहीं विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी वाहन श्रेणी में कंपनी की बिक्री घटी है और यह 11.2 फीसदी घटकर 20,764 वाहन रही जो अक्टूबर 2017 में 23,382 वाहन रही। अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 17 फीसदी घटकर 8,666 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 10,446 वाहन था।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News