अक्तूबर में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति की

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा कायम है। अक्तूबर महीने में देश में सबसे अधिक बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में से 7 मॉडल मारुति के रहे। शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों में मारुति की आल्टो पहले स्थान पर कायम रही। माह के दौरान कंपनी ने 18,854 आल्टों कारें बेचीं। पिछले साल अक्तूबर में आल्टो की बिक्री 22,861 इकाई रही थी।   

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 15,201 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। अक्तूबर, 2015 में यह आंकड़ा 21,084 का रहा था। इसी तरह मारुति की वैगन आर 15,075 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल 14,734 इकाइयों के साथ वैगन आर चौथे स्थान पर थी। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 14,611 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल अक्तूबर में कंपनी ने स्विफ्ट की 17,669 इकाइयां बेची थीं।   

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै की ग्रैंड आई10 बिक्री के लिहाज से 14,530 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने ग्रैंड आई10 की 14,079 इकाइयां बेची थीं। वहीं हुंदै की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 11,532 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 10,718 इकाइयों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही। वहीं कंपनी की एसयूची विटारा ब्रेजा 10,056 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही। रेनो की प्रवेश स्तर की क्विड 9,801 इकाइयों की बिक्री के साथ नौंवें तथा मारति की कॉम्पैक्ट सेलेरियो 9,581 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। होंडा कार्स की मध्यम आकार की सेडान सिटी, कॉम्पैक्ट सेडान अमेज तथा महिंद्रा की बलेरो तथा हुंदै की क्रेटा शीर्ष 10 में स्थान नहीं बना पाईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News