मारुति का तीसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 2,351 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,351.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,011.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,187.6 करोड़ रुपए रही थी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,625 रुपए पर कारोबार कर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News