मारुति ने इस कार की कीमत में की 1 लाख रुपए की कटौती, जल्द उठाएं फायदा

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स की शुरुआत कर दी है। इसी के तहत देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार 'बलेनो आरएस' के दाम एक लाख रुपए तक घटा दिए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम में पांच हजार रुपए तक की कटौती की थी।

25 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें
इसमें आल्टो 800, आल्टो के 10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस क्रॉस के सभी संस्करण शामिल हैं। ये मॉडल 2.93 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए के हैं। मारुति सुजुकी ने बताया कि कारों की नई कीमत 25 सितंबर से लागू हो गई है।

बलेनो आरएस के दाम घटाए
मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि उसने उपरोक्त कटौती के साथ बलेनो आरएस की शोरूम-कीमत में एक लाख रुपए तक की कटौती की है। दिल्ली में बलेनो आरएस की शोरूम कीमत अब 7,88,913 रुपए से शुरू होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News