रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुई मार्कीट, सैंसेक्स 33,042 और निफ्टी 10,295 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्कीट से मिले पॉजिटिव साइन, पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए रिकैपिटलाइजेशन प्लान और इंफ्रा सेक्टर को बूस्ट दिए जाने से स्टॉक मार्कीट ओपन होते ही नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था।  आज निफ्टी जहां पहली बार 10300 के ऊपर खुला वहीं, सेंसेक्स 33117.33 का रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल बनाने में कामयाब हुआ था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स  435.16   अंक यानि 1.33   फीसदी बढ़कर 33,042.50   पर और निफ्टी 87.65  अंक यानि 0.86     फीसदी बढ़कर पर 10,295.35 बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।

बैंकिंग शेयरों में जहां जोश
बैंकिंग शेयरों में जहां जोश देखने को मिला, वहीं फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी 3.4 फीसदी बढ़कर 25,036 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 30 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आज के टॉप गेनर
PNB    
CANBK    
UNIONBANK    
BANKINDIA    
BANKBARODA

आज के टॉप लुसर
EDELWEISS    
CHOLAFIN    
L&TFH    
CANFINHOME    
IBULHSGFIN


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News