Closing Bell: दिन के हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 239 अंक बढ़कर 77,578 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 03:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कई दिनों बाद आज शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा चढ़ा था लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 239 अंक बढ़कर 77,578 और निफ्टी 64 अंकों की तेजी के साथ 23,518 पर बंद हुआ।   

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक की बढ़त के साथ 78,350 के स्तर वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी थी, ये 23,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में बढ़त और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। M&M और टाटा मोटर्स के शेयर्स में 2% से ज्यादा की तेजी है।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। इससे एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी। खासकर, जापान का निक्केई इंडेक्स लगभग 1 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा और उन्होंने जमकर खरीदारी की।

डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

रुपए में भी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की मजबूती दिखी। घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी और प्रमुख एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये का प्रदर्शन बेहतर रहा। यह डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 84.40 पर पहुंच गया।

हालांकि, फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये पर दबाव डाला, नहीं तो यह आज और भी ज्यादा मजबूत हो सकता था। ब्रेंट क्रूड का भाव आज 0.19 फीसदी बढ़कर 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गय। इसमें पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान 2 फीसदी से अधिक का उछाल आया है।
 

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.69% की बढ़त है। वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.32% की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.39% की गिरावट देखने को मिल रही है।
  • 18 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.13% गिरकर 43,389 पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 0.39% बढ़कर 5,893 पर और नैस्डैक 0.60% बढ़कर 18,791 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 18 नवंबर को ₹1,403 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹2,330 करोड़ के शेयर खरीदे।

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 18 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 77,339 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही, ये 23,453 के स्तर पर बंद हुआ था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News