आरबीआई के नीतिगत दरों को यथावत रखने से बाजार ने भरी उड़ान

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 04:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक (आरबीआई) के महंगाई को नियंत्रित करने और आर्थिक विकास की गति बनाए रखने के लिए नीतिगत दरों को यथावत रखने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए तेजी पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.23 अंक की उड़ान भरकर 59447.18 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.75 अंक की तेजी लेकर 17797.30 अंक पर रहा। बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। इस दौरान मिडकैप 0.93 प्रतिशत चढ़कर 25,303.39 अंक और स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत मजबूत होकर 29,765.79 अंक पर पहुंच गया। 

आरबीआई ने आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने और आर्थिक विकास दर को तेज बनाये रखने के उद्देश्य से आज रिवर्स रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखा। इससे निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई। लिवाली के बल पर बीएसई के 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.91, ऊर्जा 1.72, एफएमसीजी 1.93, इंडस्ट्रियल्स 1.32, यूटिलिटीज 1.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.25, धातु 1.96, तेल एवं गैस 1.76 और पावर समूह 1.76 प्रतिशत चढ़ गए। इनके अलावा अन्य समूहों में तेजी रही। वैश्विक बाजार में भी तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95, जर्मनी का डैक्स 1.27, जापान का निक्केई 0.36, हांगकांग का हैंगसैंग 0.29 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत की बढ़त में रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News