बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 93 अंक चढ़ा और निफ्टी 10215 पर खुला

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन यह बढ़त ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। सैंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 10,200 के नीचे जबकि सैंसेक्स 33,150 के नीचे फिसल गया है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 92.97 अंक यानि 0.28 बढ़कर 33,268.97 पर और निफ्टी 20 अंक यानि 0.20 फीसदी चढ़कर 10,215.35 पर खुला। इस सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। फेड के फैसले का प्रभाव बाजार पर दिखेगा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी है। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 24,483 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 285 अंक यानि 1.3 फीसदी गिरकर 21,392 के स्तर पर,   हैंग सेंग 204 अंक यानि 0.7 फीसदी लुढ़क कर 31,298 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 41 अंक यानि 0.4 फीसदी टूटकर 10,193 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.6 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 23 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,005 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, एचसीएल टेक, एचपीसीएल, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, विप्रो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News