244 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, 18 हजार के करीब निफ्टी

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद आज आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.48 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 60292.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.50 अंकों (0.38 फीसदी) की बढ़त के साथ 17921.70 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1430 शेयरों में तेजी आई, 459 शेयरों में गिरावट आई और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार पहुंच गया था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 फीसदी के लाभ में रहा। 

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, मारुति, एसबीआई, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, कोटक बैंक, टाइटन, आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टीसीएस, पावर ग्रिड और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले।  

पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था बाजार  
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 163.11 अंकों (0.27 फीसदी) की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंकों (0.17 फीसदी) की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News