बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों से गिरा, सेंसेक्स 250 अंक फिसला

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में खुला। चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। BSE सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर  62,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसी तरह निफ्टी भी 77 अंक फिसलकर 18550 के स्तर पर आ गया है।

SBI का शेयर 2% टूटा

बाजार की बिकवाली में सबसे आगे बैंकिंग सेक्टर के शेयर है, जिसमें सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स खासकर। SBI का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। इससे पहले मंगलवार को भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 122 अंक गिरकर 62,969 पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News