बाजार में बढ़त बरकरार, सेसेंक्स 135 अंक चढ़ा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी बाजार में बढ़त बरकरार है। इस दौरान सेसेंक्स 135 अंकों तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी 18650 के पार पहुंच गया है। नौ बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 163.94 (0.26%) की बढ़त के साथ 62,845.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 52.75 अंकों (0.28) अंकों की बढ़त के साथ 18,670.80 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। बुधवार को सेंसेक्स 62 अंकों की तेजी के साथ 62743 अंकों पर जबकि निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 18625 पर खुला। बैंक निफ्टी में 69 अंकों की तेजी के साथ 43122 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई।
क्या कहते हैं जानकार?
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के अनुसार, बाजार में मजबूती का सिलसिला जारी है और बीते मंगलवार को भी प्रमुख बेंचमार्क्स ने नई ऊंचाई हासिल की। निवेशकों ने थोड़े अस्थिर बाजार में सावधानी के साथ कारोबार किया। हालांकि, सख्त लॉकडाउन लगाने के बाद चीन में बढ़ते विरोध से चिंताएं बढ़ी हैं, जिससे बाजारों को डर है कि पहले से ही धीमी हो रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है। अगर हालात नहीं सुधरे तो इसका असर बाजार पर पड़ सकता है लेकिन चूंकि भारत अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में थोड़ी बेहतर स्थिति में है, इसलिए निवेशक हम पर बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं। तकनीकी रूप से, बाजार चार्ट पर लगातार उच्च उच्च और उच्च निम्न पैटर्न बना रहा है जो मोटे तौर पर सकारात्मक है। इसलिए बाजार का सपोर्ट अब 18450 से 18550 पर स्थानांतरित हो गया है। जब तक सूचकांक 18550 से ऊपर कारोबार कर रहा है, अपट्रेंड की लहर जारी रहने की संभावना है। इससे ऊपर बाजार 18750 से 18800 तक जा सकता है।