कोरोना संकट: शेयर बाजार में गिरावट जारी, दो दिन में निवेशकों के डूबे 9.74 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानि बुधवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1,178.12 अंक गिराकर 29400.97 और निफ्टी 336.90 अंक गिरकर 8630.15 अंक पर कारोबार कर रहा है। सप्ताह के दोनों दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद होने निवेशकों को 9.74 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। बाजार के गिरने की प्रमुख वजह कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर वैश्विक बाजारों का कमजोर रहना है। पिछले दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों को 9,74,176.71 करोड़ रुपए की चपत लगी है।

PunjabKesari

मंगलवार को कारोबार बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,19,52,066.11 करोड़ रुपए रहा। कारोबार की शुरुआत में बढ़त के रुझान के बावजूद शाम तक भारी बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजार 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ था।

PunjabKesari

रैलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा के अनुसार, ‘वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के अनुरूप मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। दुनियाभर के शेयर बाजारों में अस्थिरता का माहौल है। निवेशकों के डर को खत्म करने के लिए उठाए गए हालिया प्रोत्साहन कदम भी अपने उद्देश्य में नाकाम रहे हैं।’

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘घरेलू बाजारों का रुख भी वैश्विक संकेतों के अनुरूप बना रहेगा। इसलिए निकट अवधि में इस गिरावट के रुख से बाहर आने की संभावना नहीं है।’ सेंसेक्स में शामिल में 30 में से 21 कंपनियों के शेयर 8.95 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News