सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में पांच का बाजार पूंजीकरण 35,503 करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह के दौरान 35,503 करोड़ रुपये बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में तेजी आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक के पूंजीकरण में गिरावट रही।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 24,671.93 करोड़ रुपए बढ़कर 7,47,343.7 करोड़ रुपए हो गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,328.83 करोड़ रुपए चढ़कर 3,40,369.6 करोड़ रुपए और इंफोसिस का पूंजीकरण 3,407.55 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,782.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 1,963.41 करोड़ रुपए बढ़कर 2,43,597.3 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,131.27 करोड़ बढ़कर 2,27,770.4 करोड़ रुपए रहा वहीं, दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,110.87 करोड़ रुपए गिरकर 3,75,555.8 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी का एम-कैप 4,344.84 करोड़ रुपए लुढ़क कर 3,19,880.7 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 3,739.81 करोड़ रुपए गिरकर 7,77,564.2 करोड़ रुपए पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 2,757.11 करोड़ गिरकर 2,34,039.5 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 2,300.05 करोड़ गिरकर 5,67,036.2 करोड़ रुपए रहा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 192.33 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 36,063.81 अंक पर बंद हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News