BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सर्वकालिक उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 449.88 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में मामूली गिरावट के बावजूद बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड स्तर पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 53.07 अंक गिरकर 79,996.60 पर बंद हुआ। 

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को 4,49,88,985.87 करोड़ रुपए (5.39 लाख करोड़ डॉलर) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "घरेलू बाजार में मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार हुआ, जिसमें बैंक क्षेत्र का दबदबा रहा। जून तिमाही में शीर्ष बैंकों की जमा वृद्धि में तिमाही आधार पर गिरावट आने से चिंता और बढ़ गई।'' 

नायर ने कहा कि मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया और संबंधित बीएसई सूचकांकों ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ। बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 0.70 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि मिडकैप सूचकांक 0.75 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 4,47,30,452.99 करोड़ रुपए (5.36 लाख करोड़ डॉलर) तक पहुंच गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News