वाह! 1 घंटा चलाइए साइकिल, 24 घंटे बिजली पाइए

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2015 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय अमरीकी अरबपति मनोज भार्गव ने एक जगह खड़ी रहने वाली साइकिल पेश की जिससे बिजली पैदा की जा सकती है। इससे ग्रामीण परिवार अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। भार्गव ने यहां उत्पाद को पेश करते हुए कहा, "यह साइकिल बिजली पैदा करेगी। इसका पेडल फ्लाईवील बन जाएगा। यह एक जेनरेटर को घुमाएगा जो इससे जुड़ी बैटरी को चार्ज करेग।"

उन्होंने बताया कि साइकिल की कीमत 12,000 से 15,000 रुपए के बीच होगी। यह अगले साल मार्च से उपलब्ध होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि एक घंटे तक पेडल चलाने पर एक ग्रामीण परिवार की 24 घंटे की बिजली जरूरत पूरी की जा सकेगी। इससे लाइट जलाई जा सकेगी, एक छोटा पंखा चल सकेगा और मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकेगा।

इसके लिए बिजली का बिल देने की जरूरत नहीं होगी न ही इस पर ईंधन की लागत और न प्रदूषण होगा। भार्गव ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रॉडक्ट के बारे में करीब एक साल पहले बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि वह सबसे पहले अपने इस प्रॉडक्ट की बिक्री उत्तराखंड में शुरू करेंगे और बाद में बाकी घरेलू बाजार को लक्ष्य किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News