माल्या का प्रत्यर्पण : शाह ने कहा, मोदी को जाता है पूरा श्रेय

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 10:21 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत को सौंपने के ब्रिटिश अदालत के आदेश का श्रेय "पूरी तरह’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

शाह ने कहा कि मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि यहां बैंको को "चपत’’ लगाने वाले व्यक्ति की खोज में लगी एजेंसियां निरंतर अपना काम जारी रखेँ। ब्रिटेन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया और कहा कि तड़क-भड़क की जिंदगी जीने वाले इस अरबपति कारोबारी ने अपने वित्तीय लेनदेन का काफी ‘‘गलत ब्योरा दिया’’ और बैंकों के कर्ज का दूसरे कामों में इस्तेमाल किया। इससे भारत के उन प्रयासों को मजबूती मिली है, जिसके तहत इस भगोड़े वांछित को कथित धोखाधड़ी एवं लगभग 9,000 करोड़ रुपए के मौद्रिक शोधन मामले में स्वदेश वापस लाने की कोशिश की जा रही थी। 

PunjabKesari


शाह ने ट्विटर पर लिखा, विजय माल्या का प्रत्यर्पण भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की जंग में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इसका श्रेय पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एजेंसियां बैंकों को भारी नुकसान पहुंचाने और फरार होने वाले शख्स की निरंतर तलाश जारी रखें।’’
Image result for पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि मोदी का "भ्रष्टाचार एवं साठगांठ के खिलाफ सख्त रुख’’ देश के ईमानदार एवं कानून का पालन करने वाले नागरिकों को बहुत महत्त्व देता है। शाह ने कहा, "नए भारत में स्वागत है।’’        

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News