महिंद्रा समूह, ओंटारियो टीचर्स ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्लीः महिंद्रा समूह और ओंटारियो टीचर्स ने शनिवार को एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत वे महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड (एमएसपीएल) के पोर्टफोलियो को विकसित करने के लिए लगभग 4,550 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। एमएसपीएल एक नवीकरणीय ऊर्जा मंच है। 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, ''महिंद्रा समूह और ओंटारियो टीचर्स ने एमएसपीएल के भविष्य के पोर्टफोलियो को विकसित करने के लिए लगभग 4,550 करोड़ रुपए की राशि का निवेश करने पर सहमति जताई है।'' 

इसके तहत महिंद्रा होल्डिंग्स लिमिटेड (एमएचएल) की सहायक कंपनी एमएसपीएल और 2452991 ओंटारियो लिमिटेड (2ओएल) ने रणनीतिक साझेदारी के तहत शेयर खरीद समझौता और शेयरधारकों के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत एमएचएल, 2ओएल को एमएसपीएल में 30 प्रतिशत इक्विटी को बेचेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News