महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः अगस्त महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। साल दर साल आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 4 फीसदी बढ़ी है। इस साल अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 42,116 वाहन बेचे हैं। पिछले साल अगस्त महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 40,591 वाहन बेचे थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक्सपोर्ट 3647 यूनिट से 29 फीसदी घटकर 2582 यूनिट रहा है। वहीं, सालाना आधार पर अगस्त में घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 36,944 यूनिट से 7 फीसदी बढ़कर 39,534 यूनिट रही है।

सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 3-व्हीलर वाहनों की बिक्री 4705 यूनिट से 17 फीसदी घटकर 3906 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 371 यूनिट से 45 फीसदी बढ़कर 538 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 13,993 यूनिट से 17 फीसदी बढ़कर 16,303 यूनिट रही है।

सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 18,246 यूनिट से 6 फीसदी बढ़कर 19,325 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कुल ट्रैक्टरों की बिक्री 13,543 यूनिट से 22 फीसदी बढ़कर 16,516 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री 12,327 यूनिट से 24 फीसदी बढ़कर 15,246 यूनिट रही है।

टाटा मोटर्स की बिक्री 4% बढ़ी
अगस्त महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है। साल दर साल आधार पर अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है। इस साल अगस्त में टाटा मोटर्स ने कुल 48,988 वाहन बेचे हैं। पिछले साल अगस्त महीने में टाटा मोटर्स ने कुल 43,105 वाहन बेचे थे। हालांकि टाटा मोटर्स के एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर अगस्त में टाटा मोटर्स का एक्सपोर्ट 6595 यूनिट से 53 फीसदी घटकर 3082 यूनिट रहा है। वहीं, सालाना आधार पर अगस्त में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की बिक्री 36,510 यूनिट से 26 फीसदी बढ़कर 45,906 यूनिट रही है।
PunjabKesari
सालाना आधार पर अगस्त में टाटा मोटर्स के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 7190 यूनिट से 52 फीसदी बढ़कर 10,926 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में टाटा मोटर्स के लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2703 यूनिट से 44 फीसदी बढ़कर 3881 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 12,906 यूनिट से 10 फीसदी बढ़कर 14,340 यूनिट रही है। सालाना आधार पर अगस्त में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 20,834 यूनिट से 34 फीसदी बढ़कर 31,566 यूनिट रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News