जेब पर बढ़ा भारः LPG डीलरों का कमीशन बढ़ने के बाद महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 12:45 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा LPG डीलर्स के कमीशन में बढ़ोत्तरी से घरेलू कुकिंग गैस यानी एलपीजी की कीमत 2 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार, 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 507.42 रुपए होगी, जो पहले 505.34 रुपए थी। 

PunjabKesari

तेल मंत्रालय ने जारी किया था आदेश
इससे पहले, पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीलर कमीशन बढ़ाने का आदेश दिया था। आदेश में मंत्रालय ने कहा कि 14.2 किलो और 5 किलो के सिलेंडर पर घरेलू एलपीजी वितरकों का कमीशन पिछली बार सितंबर 2017 में क्रमश: 48.89 रुपए तथा 24.20 रुपए नियत किया गया था। आदेश के अनुसार, एलपीजी वितरकों के कमीशन की नए सिरे से समीक्षा के लिए अध्ययन के लंबित होने के बीच परिवहन लागत, वेतन आदि में वृद्धि को देखते हुए अंतरिम उपाय के रूप में वितरकों का कमीशन 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए बढ़ाकर 50.58 रुपए प्रति सिलेंडर तथा 5 किलो के सिलेंडर के मामले में 25.29 रुपए करने का फैसला किया गया है। 

PunjabKesari

इस महीने में दूसरी बढ़ोत्तरी
इस महीने यह दूसरा मौका है जब एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले, एक नवंबर को मूल कीमत पर कर के कारण प्रति सिलेंडर 2.84 रुपए की वृद्धि की गई थी। जून से एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़े हैं। इसका कारण उच्च मूल कीमत पर जीएसटी भुगतान है और कुल मिलाकर कीमत 16.21 रुपए बढ़ी है। मुंबई में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की लागत अब 505.05 रुपए, जबकि कोलकाता में 510.70 रुपए तथा चेन्नई में 495.39 रुपए होगी। विभिन्न राज्यों में स्थानीय करों तथा परिवहन लागत के कारण दाम अलग-अलग हैं।      

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News