आम आदमी को एक और बड़ा झटका, LPG घरेलू गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, रेगुलेटर के भी बढ़ाए दाम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्‍ली: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी पर एक और बड़ा झटका लगा। दरअसल, अब घरेलू रसोई गैस का नया कनेक्‍शन लेना और भी महंगा हो जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियां कल यानी 16 जून से बढ़े हुए दाम लागू कर रही है इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्‍योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा कर दिया है। 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए भी अब 350 रुपए ज्‍यादा देने होंगे।  सिलेंडर के साथ दिए जाने वाले गैस रेगूलेटर की कीमत भी 100 रुपये तक बढ़ा  दिया है।  वहीं उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थी को भी राहत नहीं अगर वह भी दूसरा सिलेंडर लेंगे तो उन्‍हें बढ़ा हुआ पैसा देना होगा। 

रसोई कनेक्‍शन की नई कीमत
 सोई कनेक्‍शन लेने के लिए अब उपभोक्‍ता को 2,200 रुपये देने होंगे इसके पहले यह राशि 1450 रुपये थी। इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150  रुपये अलग से देने होंगे।  इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्‍ता को कुल 3,690 रुपये भुगतान करने होंगे।  अगर कोई दो सिलेंडर लेता है तो उसे सिक्‍योरिटी के रूप में 4400 रुपये देने होंगे।

बता दें कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक 5 किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के रूप में अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये कर दिए है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News