इस शहर में महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज पहली अगस्त है और हर महीने की पहली तारीख को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी करती हैं। इस महीने गैस सिलेंडर के नए भाव जारी हुए हैं लेकिन इस बार सिर्फ कोलकाता वासियों पर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा अन्य सभी महानगरों में गैस-सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

PunjabKesari

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में कोई बदलाव नहीं
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जुलाई के महीने में कोलकाता में LPG सिलेंडर की कीमत 620.50 रुपए थी जो अब 621 रुपए हो गई है। अन्य महानगरों की बात करें तो दिल्ली में गैर सब्सिडी (14 किलोग्राम) वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपए, मुंबई में 594 रुपए और चेन्नई में 610.50 रुपए है। इन तीन महानगरों में यही कीमत जुलाई के महीने में भी थी।

PunjabKesari

19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1135.50 रुपए, मुंबई में 1091 रुपए और चेन्नई में 1253 रुपए है। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1197.50 रुपए से बढ़कर 1198.50 रुपए पर आ गई है।

PunjabKesari

जुलाई में महंगा हुआ था सिलेंडर
जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर करीब 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक महंगा हुआ था। वहीं, दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। वहीं, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था।

चेक करें ऑफिशियल साइट
ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) भी चेक कर सकते हैं। यहां आपको सभी शहरों के गैस सिलेंडर की कीमतें मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News