कम जोखिम, बड़ा फायदा: 5 साल में बनाएं 35 लाख का फंड, Post Office की ये स्कीम है दमदार

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप बिना ज्यादा रिस्क लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और हर महीने तय रकम बचाकर बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है। इस योजना में आप हर महीने छोटी या बड़ी राशि जमा कर सकते हैं और 5 साल में लगभग 35 लाख रुपए तक जुटा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है और इस पर 6.7% की ब्याज दर मिलती है, जो कई बैंकों की FD से ज्यादा है। यह योजना पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है और इसमें जोखिम लगभग नहीं के बराबर होता है।

उदाहरण के लिए, अगर कोई निवेशक हर महीने 50 हजार रुपए जमा करता है, तो 5 साल में उसकी कुल जमा राशि करीब 30 लाख रुपए होगी। ब्याज से उसे लगभग 5.68 लाख रुपए अतिरिक्त मिलेंगे और इस तरह उसके पास कुल 35 लाख रुपए हो जाएंगे।

यह योजना नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है। 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने माता-पिता की मदद से खाता खोल सकता है और 18 साल का होने पर नया KYC कराना जरूरी होगा। RD खाता मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से भी आसानी से खोला जा सकता है।

खाते में किस्त हर महीने तय दिन तक जमा करनी होती है। अगर खाता महीने की पहली 15 तारीख तक खोला गया है तो अगली किस्त 15 तारीख तक जमा करनी होगी और अगर बाद में खोला गया है तो 16 तारीख से महीने के अंतिम कार्य दिवस तक किस्त भरनी होगी। इससे बचत अनुशासित तरीके से जारी रहती है।

RD खाता धारक जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं। शर्त यह है कि खाता कम से कम 1 साल पुराना हो और 12 महीने तक नियमित किस्तें जमा की गई हों। इस स्थिति में कुल जमा राशि का 50% तक लोन लिया जा सकता है, जिस पर 2% अतिरिक्त ब्याज देना होता है। लोन को किस्तों में या एकमुश्त दोनों तरीकों से चुकाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News