Bank Holidays in December: आ गई December की छुट्टियों की लिस्ट, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:51 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः दिसंबर का महीना न सिर्फ साल का अंतिम महीना होता है, बल्कि यह छुट्टियों के उत्साह और वित्तीय कार्यों को निपटाने की एक महत्वपूर्ण अवधि भी लेकर आता है। इस महीने में क्रिसमस का त्योहार भी आता है। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण क्षेत्रीय पर्व भी पड़ते हैं, जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहती है।
इसलिए अगर आप दिसंबर में चेक जमा करने, ड्राफ्ट बनवाने, नया खाता खोलने, लोन से जुड़ा कागज़ी काम या कोई अन्य बैंकिंग कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले ही छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेना ज़रूरी है। इससे आप अपना काम बिना परेशानी के प्लान कर पाएंगे।
दिसंबर 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद? पूरी लिस्ट
1 दिसंबर, सोमवार – इंडिजिनस फेथ डे (अरुणाचल प्रदेश)
अरुणाचल की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े इस दिन पर वहां बैंक बंद रहेंगे।
3 दिसंबर, बुधवार – सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व (गोवा)
गोवा का प्रसिद्ध धार्मिक उत्सव, इस दिन भारी भीड़ के कारण बैंक बंद रहते हैं।
5 दिसंबर, शुक्रवार - शेख मुहम्मद अब्दुल्ला जयंती जम्मू और कश्मीर
12 दिसंबर, शुक्रवार – पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस (मेघालय)
मेघालय में ऐतिहासिक नायक की याद में इस दिन अवकाश रहता है।
18 दिसंबर, गुरुवार – गुरु घासीदास जयंती (छत्तीसगढ़), यू सोसो थम की पुण्यतिथि (मेघालय)
19 दिसंबर, शुक्रवार – गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
1961 में गोवा को आज़ादी मिलने की याद में यह सरकारी अवकाश रहता है।
24 दिसंबर, बुधवार – क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम)
क्रिसमस की तैयारियों के चलते इन राज्यों में बैंक बंद।
25 दिसंबर, गुरुवार – क्रिसमस (अधिकांश राज्यों में)
भारत में बड़े पैमाने पर मनाए जाने वाले इस त्योहार पर लगभग सभी राज्यों में छुट्टी रहती है—
दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई जगह बैंक नहीं खुलेंगे।
26 दिसंबर, शुक्रवार – क्रिसमस सेलिब्रेशन (मेघालय, मिजोरम, तेलंगाना), शहीद उधम सिंह जयंती (हरियाणा)
27 दिसंबर, शनिवार – गुरु गोबिंद सिंह जयंती (हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश)
30 दिसंबर, मंगलवार – यू कियांग नांगबाह दिवस (मेघालय), तामु लोसर (सिक्किम)
31 दिसंबर, बुधवार – नया साल (मिजोरम, मणिपुर)
नए साल के स्वागत के चलते इन राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
इसके अलावा 7,14, 21, 28 दिसंबर को रविवार और 13 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
ये सुविधाएं रहेंगी चालू
छुट्टी के दिन भले ही बैंक खुले नहीं लेकिन सामान्य तौर पर डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। RTGS, NEFT,मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक बिना किसी परेशानी के फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
