सोने में हल्की कमजोरी, कच्चे तेल में मामूली बढ़त

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजार में सोने में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1256.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी की चाल भी सुस्त है। कॉमैक्स पर चांदी सपाट होकर 16 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में हल्की बढ़त नजर आ रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.15 फीसदी बढ़कर 57.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 63.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा)
बेचें - 28300 रुपए
स्टॉपलॉस - 28420 रुपए
लक्ष्य - 28150 रुपए

नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा)
खरीदें - 166 रुपए
स्टॉपलॉस - 163.1 रुपए
लक्ष्य - 171 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News