जीवन बीमा कंपनियों का नए कारोबार से प्रीमियम संग्रह मई में 9% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:24 PM (IST)

नई दिल्लीः जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह इस साल मई में पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 12,838.24 करोड़ रुपए रहा। सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम संग्रह मई 2017 में 11,801.01 करोड़ रुपए रहर। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आज जारी आंकड़े के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया व्यापार प्रीमियम मई 2018 में 9.49 प्रतिशत बढ़कर 9,204.88 करोड़ रुपए रहा। पिछले वर्ष इसी महीने में यह 8,406.76 करोड़ रुपए था। 

एलआईसी का जीवन बीमा कारोबार में बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 67.40 प्रतिशत है। शेष 23 जीवन बीमा कंपनियों ने आलोच्य महीने के दौरान 3,633.36 करोड़ रुपए प्राप्त किए। यह मई 2017 के 3,394 करोड़ रुपए के मुकाबले 7.04 प्रतिशत अधिक है। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का नया प्रीमियम संग्रह मई 2018 में 30.82 प्रतिशत बढ़कर 790.14 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 603.97 करोड़ रुपए था।

एसबीआई लाइफ का नया प्रीमियम संग्रह मई 2018 में 11.41 प्रतिशत बढ़कर 641.28 करोड़ रुपए रहा। वहीं मैक्स लाइफ का 19.63 प्रतिशत बढ़कर 235.11 करोड़ रुपए, बजाज एलायंज लाइफ का 6.82 प्रतिशत बढ़कर 214.25 करोड़ रुपए रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News