विमानन मंत्रालय का वित्त मंत्रालय को पत्र, कहा- Air India को जल्द प्रदान करें वित्त सहायता

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्तिय संकट से जुझ रही विमानन कंपनी एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंपनी का कर्ज उच्चस्तर पर पहुंच गया है। विमानन मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर कंपनी को जल्द ही वित्त सहायता देने के लिए कहा है।

पत्र में कहा गया है कि वित्तीय समस्याओं और बढ़ती देनदारियों के कारण एयरलाइन का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विमानन सचिव आर एन चौबे ने वित्त मंत्रालय को बकाया पैकेज का निपटान करने के लिए कहा है। विदेशी और भारतीय ऋणदाताओं को पैसे लौटाने के लिए एयर इंडिया अब सरकार से मदद की उम्मीद कर रही है। सरकार ने कंपनी को इक्विटी के रूप में लगभग 980 करोड़ रुपए दिए और बैंकों से 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News